Warm and woolen clothes look very comfortable and beautiful in the winter. Woolen clothes keep cold waves away from us in winter, along with this it is also considered as the special part of the style statement in this season. But sometimes, some people face skin allergy due to warm clothing fabrics, especially from Pashmina Fabric. This causes redness, itching or rashes on the skin. Check out this video to know how to protect yourself from skin allergies from the woolen clothes. watch the video to know more.
सर्दियों में गर्म और ऊनी कपड़े बड़े ही आरामदायक और खूबसूरत लगते है । ऊनी गर्म कपड़े सर्दी से तो बचाते ही हैं इसके साथ ही यह इस मौसम में स्टाइल स्टेटमेंट का भी खास हिस्सा माने जाते हैं। लेकिन कई बार गर्म कपड़ों के फैब्रिक से कुछ लोगों को स्किन एलर्जी की परेशानी भी हो जाती है। ऐसा खासकर पश्मीना फैब्रिक से बने कपड़ों से ज्यादा होता है। इससे स्किन पर लालिमा,खुजली या रैशेज हो जाते हैं। आइए जानते है ऊनी कपड़ों से होने वाले एलर्जी के बचाव के बारें में ।